24 सितम्बर कर्रेंट अफेयर्स | 24 September Current Affairs | Current Hindi

              24 सितम्बर कर्रेंट अफेयर्स | 24 September Current Affairs | Current Hindi
24 September current affairs in hindi, Current hindi, Daily Current Affairs
24 September Current Affairs in Hindi

Q.1 हाल ही में हाई स्पीड रेल सेवा किसने शुरू की है ?
A) लाओस 
B) हांगकांग
C) फिलिपिन्स
D) कम्बोडिया

Q.2 हाल ही में किस राज्य ने अपने एक जिले को अभावग्रस्त घोषित किया है ?
A) बिहार 
B) उत्तर प्रदेश 
C) राजस्थान 
D) गुजरात

Q.3 हाल ही में ग्लोबल टी.वी रिपोर्ट 2018 किसने जारी की है ?
A) वित्त मंत्रालय
B) WHO
C) निति आयोग
D) इनमे से कोई नही 

Q.4 हाल ही में किस खेल के कोच जीवनजोत सिंह तेजा ने इस्तीफ़ा दिया है ?
A) क्रिकेट
B) तीरंदाजी
C) फुटबाल 
D) इनमे से कोई नही 

Q.5 हाल ही में अमेरिका ने किस देश की मिलिट्री एजेंसी और उसके निदेशक पार प्रतिबंध लगाया है ?
A) पाकिस्तान
B) चीन
C) ईराक
D) अफगानिस्तान

Q.6 हाल ही में गृह मंत्रालय ने महिला सुरक्षा के लिए कितने पोर्टल लांच किये है ?
A) चार 
B) तीन
C) दो
D) एक

Q.7 हाल ही में गगन मिशन के लिए तीसरा लांच पैड किसने स्थापित किया है ?
A) DRDO
B) NASA
C) ISRO
D) इनमे से कोई नही 

Q.8 हाल ही में किस ई-कामर्स कम्पनी ने कार्डलेस क्रेडिट की सुविधा लांच की है ?
A) फ्लिप्कार्ट
B) पेटीएम
C) अमेज़न
D) स्नेपडील

Q.9 हाल ही में उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के सर्वोच्च नेताओ ने किस
 पर्वत पर मुलाकात की है ?
A) माउन्ट ड्रेविल
B) माउंट जार्ज 
C) माउन्ट पेक्टू
D) इनमे से कोई नही 

Q.10 हाल ही में किस देश के धावक एलिवुड किपचोगे ने नया मैराथन रिकॉर्ड बनाया है ?
A) चीन
B) जर्मनी
C) केन्या
D) फ़्रांस
                           24 SEPTEMBER CURRENT AFFAIRS IN HINDI
24 सितम्बर कर्रेंट अफेयर्स | 24 September Current Affairs | Current Hindi 24 सितम्बर कर्रेंट अफेयर्स | 24 September Current Affairs | Current Hindi Reviewed by Rahul Yadav on September 24, 2018 Rating: 5

No comments