25 सितम्बर करंट अफेयर्स | 25 September Current Affairs In Hindi | Current Hindi

25 सितम्बर करंट अफेयर्स | 25 September Current Affairs In Hindi | Current Hindi


25 September Current Affairs In Hindi 


Q.1 हाल ही में रक्षा हाउस पैनल का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है  ?
A) अनुराग ठाकुर
B) कलराज मिश्र
C) भुवन चंद खंडूरी
D) आनंद भंडारी

Q.2 हाल ही में नेपाल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किसे सदभावना राजदूत नियुक्त किया गया है ?
A) अमिताभ बच्चन
B) शिल्पा शेट्टी 
C) अजय देवगन 
D) जया प्रदा

Q.3 कौन सा देश महिला मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप 2018 की मेजबानी करेगा ?
A) अमेरिका
B) भारत
C) चीन
D) इनमे से कोई नही 



Q.4 हाल ही में किस विभाग द्वारा 'अन्तराष्ट्रीय साइन लैंग्वेज दिवस' मनाया गया है  ?
A) चिकित्सा विभाग
B) विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग 
C) वाणिज्य विभाग 
D) इनमे से कोई नही 

Q.5 हाल ही भारत ने किस दो परतो वाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परिक्षण किया है  ?
A) नाग अटैक सिस्टम
B) पृथ्वी डिफेन्स व्हीकल 
C) आकाश रक्षा कवच
D) अर्जुन डिफेन्स व्हीकल 



Q.6 अन्तराष्ट्रीय सोलर गठन की पहली महासभा का आयोजन कहा किया जायेगा  ?
A) मुंबई 
B) कोलकाता
C) दिल्ली
D) पटना

Q.7 हाल ही में मालदीव का राष्ट्रपति किसे नियुक्त किया गया है  ?
A) अब्दुल्ला यामीन
B) पी एस श्रीवास्तव
C) इब्राहिम सोलिह
D) इनमे से कोई नही 



Q.8 हाल ही में भारत ने किसे शिकायत निपटान अधिकारी के तौर पार नियुक्त किया है ?
A) कोमल लाहिरी
B) अंकिता बिजलानी
C) संगीता भट्ट
D) रितिका सिंह



Q.9 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में किस स्थान से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की ?
A) लुधियाना
B) पटना
C) रांची
D) लखनऊ

Q.10 हाल ही में किस राज्य सरकार ने निलकुरिंजी नमक पौधे के संरक्षण के लिए योजना की घोषणा की ?
A) उत्तर प्रदेश
B) मध्य प्रदेश
C) तमिलनाडू
D) बिहार
                           25 SEPTEMBER CURRENT AFFAIRS IN HINDI
25 सितम्बर करंट अफेयर्स | 25 September Current Affairs In Hindi | Current Hindi 25 सितम्बर करंट अफेयर्स | 25 September Current Affairs In Hindi | Current Hindi Reviewed by Rahul Yadav on September 25, 2018 Rating: 5

No comments