इतिहास में आज का दिन-13 मई, एक बार अवश्य पढ़े
इतिहास में आज का दिन:
हेल्लो दोस्तों इस पोस्ट में आप इतिहास में आज क्या-क्या हुआ उसके बारे में जानेंगे।
इतिहास में आज का दिन |
- 1992 में आज ही के दिन यानी 13 मई को भारतीय संसद के उच्च सदन 'राज्य सभा' की पहली बैठक हुई।
- 1880 में आज ही के दिन यानी 13 मई, 1980 को थॉमस एडिसन ने न्यू जर्सी में विद्युत रेलवे का परीक्षण किया।
- 1861 में आज ही के दिन यानी 13 मई, 1861 में आस्ट्रेलिया के जॉन टेबट ने 1861 के ग्रेट कॉमेट की खोज की।
- 2008 में आज ही के दिन यानी 13 मई, 2008 को जयपुर में हुए धमाको में करीब 60 लोग मारे गए और 200 से अधिक लोग घायल हुए थे।
- 2001 में आज ही के दिन यानी 13 मई को अंग्रेजी साहित्य के प्रसिद्ध भारतीय लेखक आर. के. नारायण का चेन्नई में निधन हुआ।
- इतिहास में आज ही के दिन यानी 13 मई, 1912 में ब्रिटेन की रॉयल एयर फोर्स की पूर्ववर्ती रॉयल फ्लाइंग कॉर्प्स की स्थापना हुई।
- इतिहास में आज ही के दिन यानी 13 मई, 1958 में ऑस्ट्रेलिया के बेन कार्लिन जल और थल पर चलने वाले यान से दुनिया का चक्कर लगाने वाले पहले और एकमात्र व्यक्ति बने।
- इतिहास में आज ही के दिन यानी 13 मई, 1956 में आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर का तमिलनाडु में जन्म हुआ।
- एतिहास में आज ही के दिन यानी 13 मई, 1995 को ब्रिटेन की एलिसन हारग्रीव्स
Source:- Hindustan Newspaper
इतिहास में आज का दिन-13 मई, एक बार अवश्य पढ़े
Reviewed by Rahul Yadav
on
May 13, 2017
Rating:
No comments